गुरुवार, 7 नवंबर 2024

लखनऊ : गॉव की गलियों मेंTSI और पुलिस कहर,ट्रैक्टर चालक ने लगाया आरोप।।||Lucknow : TSI and police wreaking havoc in the streets of the village, tractor driver made allegations.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गॉव की गलियों  मेंTSI और पुलिस कहर,ट्रैक्टर चालक ने लगाया आरोप।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में बुधवार दोपहर ट्रैक्टर पर ईंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर और सिपाही पर घूसखोरी व अभद्रता का आरोप लगाया है। विरोध करने पर गरीब से अभद्रता करने की बात सामने आ रही है। घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक दुर्गेश कुमार निगोहां के एक भट्टे से ईंट लेकर पीजीआई थाने के पीछे वाले नहर के रास्ते से बाबू खेड़ा वृन्दावन जा रहा था। वृंदावन कॉलोनी में टीआई शैलेश पांडेय और उनके हमराही करन ने हाथ देकर उसे रोक लिया। पहले ट्रैफिक कर्मियों ने उनसे कागजात दिखाने को कहा। कागजात सही होने के बावजूद उससे 2 हजार रुपये मांगने लगे। आरोप है कि जब ट्रैक्टर चालक ने रुपये देने से मना किया तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर अभद्रता पर आमादा हो गये। कार्रवाई के डर से ट्रैक्टर चालक ने 2 हजार रुपये दे दिए। जैसे ही इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। 
डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जा रही है। उनका कहना है या तो ट्रैक्टर चालक अवैध कार्य कर रहा था या फिर ट्रैफिक कर्मियों द्वारा गलत कार्य किया गया। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।