गोंडा- ब्लाक संसाधन केन्द्र बेलसर मे बुधवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय संगठन सचिव अर्जुन सिंह का जिले मे प्रथम आगमन पर शिक्षकों ने स्वागत अभिनंदन किया। समारोह मे श्री सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली ही हम सबकी पहली प्राथमिकता है। इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जायेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने संगठन के संघर्षो को गिनाया। बीईओ बेलसर राम खेलावन सिंह ने शिक्षकों को एकजुट रहने का आह्वान किया। मंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर तक उठाने के लिए बेलसर की भी ख़ास भागीदारी होगी। कार्यक्रम का संचालन श्याम नरायन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्राशि संघ विनय तिवारी, जिलामंत्री उमाशंकर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आरके सिंह, संयुक्त मंत्री बलवंत सिंह, मंत्री प्राशि संघ बेलसर बेलसर विजय कुमार चौहान, उपाध्यक्ष राधेलाल, उपाध्यक्ष रामगोपाल सिंह, केएम सिंह, कोषाध्यक्ष पूमाशि संघ धर्मेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पूमाशि संघ विनय सिंह बिसेन, जितेंद्र पांडेय, ज्योति चौहान, आरपी सिंह, आशीष चौरसिया, कमलेंद्र चौबे, डॉ शिवेंदु सिंह, बिट्टू सिंह, बालकराम शर्मा, सर्वेश कुमार, अनिल चौरसिया आदि अनेक शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।