मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

लखनऊ :प्रदेशभर में 01 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह किया जायेगा आयोजित: परिवहन आयुक्त||Lucknow:National Road Safety Month will be organised across the state from January 1: Transport Commissioner.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रदेशभर में 01 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह किया जायेगा आयोजित: परिवहन आयुक्त ।।
दो टूक : प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 में 01 जनवरी, 2025 से 31 जनवरी, 2025 तक एक माह का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान प्रदेशभर में विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। यह जानकारी देते हुए परिवहन आयुक्त श्री चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि इस संबंध में शासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, परिवहन विभाग आदि को निर्देश दिये गये हैं कि राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारी,पुलिस आयुक्त,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु समेकित प्रयास किए जाए। 
सड़क दुर्घटनाओं में योगदान देने वाले सड़क इंजीनियरिंग कारकों जैसे कि अवैध मीडियन गैप, एक्सपोज्ड ऑबजेक्ट, जंक्शन पर टैªफिक कॉमिंग मेेजर्स की स्थापना न होना, समुचित प्रकाश व्यवस्था न होना तथा स्कूल जोन चिन्हित कर आवश्यक सड़क सुरक्षा प्राविधान न होना आदि पर आवश्यक कार्यवाही किया जाना। राज्य की प्रमुख सड़कों के लिए राज्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के माध्यम से सड़क इंजीनियरिंग ऑडिट कराया जाना।
राज्य में सड़क सुरक्षा को एक जन आंदोलन बनाने के लिए भावनात्मक, प्रभावशाली अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक सार्वजनिक समारोह एवं मुख्यधारा,सोशल मीडिया अभियान के माध्यम से जनसामान्य को तेज गति से गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने आदि के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके। इस हेतु परवाह की थीम पर एक डिजिटल अभियान भी आयोजित किया जा सकता है।
पुलिस,परिवहन विभाग द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने तथा विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों द्वारा सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान चलाया जाए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपरान्त इस माह में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाएगा।