गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर : :बेटी ने परिजन पर लगाया 10 लाख रुपए में बेचने का आरोप।||Ambedkar Nagar : :Daughter accused family of selling her for 10 lakh rupees.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : :
बेटी ने परिजन पर लगाया 10 लाख रुपए में बेचने का आरोप।।
हरियाणा के युवक से कराई थी शादी, देवर ने नींद की दवा देकर किया रेप।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर थाना इलाके में एक गांव निवासी नाबालिग युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनके परिजनों ने पैसे के लालच में उसकी हरियाणा के रहने वाले एक युवक से शादी करा दी। शादी के बाद उसका पति और देवर उसे नींद की दवा खिलाकर उसके साथ रेप करते थे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। 
पुलिस ने युवती को वन स्टाफ सेंटर में रखा है।अकबरपुर थाना इलाके की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नाबालिग है। उसके पिता, मां, चाचा आदि ने 10 लाख रुपए लेकर मेरी शादी हरियाणा के रहने वाले एक युवक से करा दी। डेढ़ महीने पहले केदारनगर में स्थित एक मैरिज हॉल में जबरन शादी हुई थी।युवती ने बताया की उसके इच्छा के खिलाफ नींद की दवा देकर जबरन पति और उसके भाई रेप करते हैं। वह किसी तरह उनसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग आई और उनके खिलाफ केस करा रही है, जिससे उसके साथ दोबारा शारीरिक मानसिक उत्पीड़न व रेप जैसी घटना न हो।युवती ने कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती और उसे नारी संप्रेक्षण गृह लखनऊ में भेज दिया जाए, जिससे उसका जीवन सुरक्षित रह सके। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। युवती को वन स्टाफ सेंटर में रखा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।