रविवार, 22 दिसंबर 2024

लखनऊ :शाम ढलते हाईवे पर ट्रक से माल लूटने वाले गिरोह के 10 शातिर चोर गिरफ्तार।||Lucknow:10 smart thieves of the gang who used to loot goods from trucks on the highway in the evening were arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शाम ढलते हाईवे पर ट्रक से माल लूटने वाले गिरोह के 10 शातिर चोर गिरफ्तार।
◆ गोसाईगंज पुलिस ने भारी मात्रा मे चोरी का माल बरामद कर गैंग का किया पर्दाफास।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आस पास शाम ढलते ही अधिकारी बन हाइवे पर ट्रकों से माल चोरी करने वाले गिरोह का थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने पर्दाफ़ाश करते हुए दस शातिर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के लाखों रुपए का माल के दो चार पहिया वाहन बरामद किया। यह गिरोह
राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे चुका है । गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्व पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा हाईवे के किनारे खडे वाहनों से चोरी करने वाले शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है जिसमें 82 गत्ते रिफाइण्ड तेल, 14 गत्ते कीटनाशक, 19 अदद टायर, 9 गत्ते पेंट, 9,900/- रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त दो अदद लग्जरी SUV वाहन भी शामिल है। बदमाशों को स्थानीय थाना क्षेत्र  लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे गंगागंज बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रकों से चोरी करने वाला गिरोह।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 21.12.2024 की रात्रि को थाना गोसाईगंज की पुलिस टीम द्वारा सुल्तानपुर - लखनऊ हाईवे पर बने गंगागंज बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। तभी सुल्तानपुर की तरफ से एक बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी आते हुए दिखाई दी, जिसको संदिग्ध मानते हुए चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी बिना रोके ही तेजी से बैरियर से भागते हुए निकल गया। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा करते हुए अर्टिगा गाड़ी को कस्बा गोसाईगंज चौकी के पास रोक लिया गया। कार सवार 05 लोगों से नाम पता पूछते हुए गाड़ी को चेक किया गया तो बीच वाली सीट के नीचे नम्बर प्लेट वगियर के पास बने खाली जगह पर कटर (चाकू) बरामद हुआ। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग हाईवे पर एकांत में खड़े वाहनों के तिरपाल को इसी कटर,चाकू से काटकर सामान को चोरी कर लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारी दूसरी टीम भी है जो कि नेवी ब्लू कलर की महिन्द्रा XUV-700 गाड़ी से 05 लोग कमता चिनहट के आसपास हैं। हम लोग मिलकर चोरी करते हैं और बरामद सामान को अपने आधारखेड़ा कुर्सी रोड गुडम्बा स्थित किराये के कमरे में रखते हैं। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा चिनहट चौराहे के पास पंहुचकर दूसरी गाड़ी महिन्द्रा XUV-700 को भी पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर बीच वाली सीट के नीचे फ्लैश लाइट (लाल नीली बत्ती) एवं गियर के पास आगे की तरफ बने खाली जगह से एक कटर/चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों द्वारा बताये गये आधारखेड़ा गुडम्बा स्थित किराये के कमरे में जाकर ताला खुलवाकर देखा गया तो भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ। अभियुक्तगणों द्वारा बरामद रिफाइण्ड आयल को दिनांक 12.12.2024 की रात को लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे कस्बा अमेठी थाना क्षेत्र गोसाईगंज में खड़े डीसीएम का तिरपाल काटकर चोरी किया जाना बताया गया। 
◆ बिरला OPUS पेंट को दिनांक 12.12.2024 की रात को लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे जलसा रिसार्ट के पास थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी में खड़े डीसीएम का तिरपाल काटकर चोरी किया जाना बताया गया।
◆  दिनांक 17.12.2024 की रात को थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में खड़े ट्रक से चोरी किया जाना बताया गया एवं केली कम्पनी के टायरों को चोरी किया।
◆ दिनांक 19.12.2024 की रात को रिद्धि ट्रांसपोर्ट के सामने थाना क्षेत्र सरोजनीनगर में खड़ी पिकअप वाहन से चोरी किया जाना बताया गया। 
गिरोह बनाकर हाइवे करते थे चोरी।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश एक गिरोह बनाकर आपस में मित्र थे, जिनके द्वारा लग्जरी SUV कारों का प्रयोग करकेरात्रि में राष्ट्रीय राजमार्गों,मुख्य मार्गों में एकान्त में खड़े मालवाहक वाहनों डीसीएम/ट्रक,पिकअप आदि में लदे सामान को बरामद 02 अदद कटर/चाकू का प्रयोग करके तिरपाल काटकर चोरी कर लिया जाता था। अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस चेकिंग से बचने के लिये अपनी SUV गाड़ियों में फ्लैश लाइट (लाल-नीली बत्ती) का प्रयोग किया जाता था। अभियुक्तों ने आधारखेड़ा कुर्सी रोड गुडम्बा में एक किराये का कमरा ले रखा था, जिसमें उनके द्वारा चोरी के सामान को अपने SUV वाहनों में लाकर रखा जाता था।
गिरफ्तार बदमाश का नाम व पता-:
मोहित वर्मा पुत्र नागेश्वर वर्मा निवासी सेक्टर- जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, मूलपताः फतेहाबाद जनपद बाराबंकी।
2. मो0 तालिब पुत्र मो० सुलेमान निवासी ग्राम रसूलपुर टिकनियामऊ थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ ।
3. नितीश श्रीवास्तव पुत्र स्व० राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी सेमरा मटियारी थाना चिनहट लखनऊ ।
4. दानिश पुत्र मो० नसीम निवासी कादीपुर बाजार थाना असन्द्रा बाराबंकी।
5. सारिक अब्बास पुत्र ताजदार हुसैन निवासी गढी जलालपुर थाना असन्द्रा बाराबंकी ।
6. सर्वेश त्रिपाठी पुत्र अखिलेश त्रिपाठी निवासी 14/204 इंदिरा नगर लखनऊ।
7. आदिल पुत्र बब्लू निवासी हुसैनपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी।
8. इकलाख पुत्र मो० मुस्ताक अली निवासी टेढी पुलिया अकिलापुर सेक्टर-D थाना विकास नगर लखनऊ।
9. मो0 शमशाद पुत्र मो० निशार निवासी कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ।।
10. मो0 शोएब खान पुत्र मो० कलीम निवासी ग्राम पूरब पट्टी थाना कोन्डोर प्रतापगढ।
इनके आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 317/17 धारा 140/171/419/420/467/468/471 भादवि थाना जीआरपी चारबाग, लखनऊ (विरुद्ध सर्वेश त्रिपाठी)
2. मु0अ0सं0 357/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना चिनहट, लखनऊ (विरुद्ध शमशाद)
3. मु0अ0सं0 114/16 धारा 323/354 (क)/366/504/506 भादवि थाना कोतवाली, बाराबंकी (विरुद्ध नितीश कुमार श्रीवास्तव)
4. मु0अ0सं0 818/16 धारा 323/427/504/506 भादवि थाना कोतवाली, बाराबंकी (विरुद्ध नितीश कुमार श्रीवास्तव)
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद चार पहिया वाहन महिन्द्रा XUV 700 (वाहन संख्या UP32-NJ-9190)
2. एक अदद चार पहिया वाहन अर्टिगा (वाहन संख्या UP32-PQ-4994)
3. 50 गत्ते फार्चुन रिफाइण्ड सोयाबीन तेल (प्रत्येक गत्ते में 16*1 लीटर)
4. 30 गत्ते फार्चन रिफाइण्ड सोयाबीन तेल (प्रत्येक गत्ते में 24*500 मिली)
5. 2 गत्ते फार्च्यून रिफाइण्ड सोयाबीन तेल (प्रत्येक गत्ते में 12*1 लीटर)
6. 4 गत्ते कीटनाशक कम्पनी SHANMUKH Agritech Ltd. (प्रत्येक गत्ते में 6*3 किग्रा)
7. 10 गत्ते कीटनाशक कम्पनी SHANMUKH Agritech Ltd. (प्रत्येक गत्ते में 10*1 किग्रा)
8. 2 अदद टायर कम्पनी KELLY VFM-5LT215/75R15-100/97S
9. 10 अदद टायर कम्पनी KELLY VFM-3 टायर 145/80R1274T
10. 5 अदद टायर कम्पनी KELLY VFM-3 टायर 165/80R1485T
11. 2 अदद टायर कम्पनी KELLY VFM-3 टायर 155/80R1379T
12. 9 गत्ते बिरला OPUSपेंट (प्रत्येक गत्ते में 6*1 लीटर)
13. तिरपाल काटने में प्रयुक्त दो अदद कटर (चाकू)
14. एक अदद पुलिस फ्लैश लाइट (लाल-नीली बत्ती)
15. एक अदद नम्बर प्लेट अर्टिगा वाहन (खुली हुई)
16. 9,900/- रुपये नगद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ०नि0 राजकुमार त्रिवेदी (चौकी प्रभारी अमेठी) 2. उ0नि0 भारत कुमार यादव
3. उ0नि0 मनिन्दर सिंह,4. उ0नि0 राजकुमार 5. उ0नि0 (प्रशि०) शुभम प्रताप सिंह 6. उ0नि0 (प्रशि०)आशुतोष त्रिपाठी 7. हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह
8. हे0का0 नितिन कटियार 9. का० लवकुश तिवारी 10. का0 सुशील रतन
11. का0 प्रदीप कुमार सिंह 12. का0 शिवप्रताप 13. का0 राहुल अत्री 14. का0 विकास कुमार इत्यादि के संयुक्त कार्यवाही मे बड़ी सफलता मिली है।
12.