लखनऊ :
पढ़ाई के बोझ से कक्षा 11 के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 5 में रविवार सुबह कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र ने फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। परिजनों ने बताया कि छात्र पढ़ाई को लेकर डिम्प्रेंशन रहता था।
विस्तार :
राकेश चंद्र यादव परिवार के साथ वृन्दावन योजना सेक्टर 5सी /105 तेलीबाग लखनऊ में रहते हैं रविवार सुबह उनके बेटे ओजस्वी यादव 18 वर्ष ने अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस विधिक कार्रवाई कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
◆ इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, परिजन मौके पर ही मौजूद हैं।