सोमवार, 16 दिसंबर 2024

लखनऊ :आपूर्ति विभाग ने छापेमारी कर पकड़े 11 घरेलू गैस सिलेन्डर।||Lucknow:The supply department conducted a raid and seized 11 domestic gas cylinders."||

शेयर करें:
लखनऊ :
आपूर्ति विभाग ने छापेमारी कर पकड़े 11 घरेलू गैस सिलेन्डर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में सोमवार की दोपहर एक मकान से एचपी के घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक दुरुपयोग करने वाले युवक को लगभग दर्जन भर अवैध घरेलू गैस सिलेंडर,रिफलिंग पाइप व बेटिंग मशीन के साथ आपूर्ति विभागीय टीम ने छापेमारी कर रंगेहाथ धर दबोचा और मौके से 11 घरेलू सिलेंडर बरामद किया।। विभाग अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रहा है।
विस्तार 
उपभोक्ताओं से पूरी रकम गिनवा कर उनके घरों में कटिंग किये गये गैस सिलेंडर पहुंचाना आम बात बनती जा रही है।एजेंसियों के अधिकारियों से सांठगांठ कर हाकर घरेलू सिलेंडरों से गैस चोरी का काम अब खुलेआम कर रहे हैं। इसकी बानगी पीजीआई क्षेत्र की वृन्दावन योजना के चिरैयाबाग में गैस कटिंग की सूचना मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उस आवास को घेर लिया जहां पर घरेलू सिलेंडरों से गैस चोरी का कारोबार किया जा रहा था।मौके पर पहुंची एआरओ श्रद्धा श्रीवास्तव ने बताया कि गैस रिफलिंग की सूचना मिली थी, मौके से ग्यारह एचपी के सिलेंडर पकड़े गये हैं।राहुल साहनी नाम का युवक मौके पर गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाले यंत्रों के साथ पकड़ा गया है जो किराए का मकान लेकर घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस निकाल कर उन्हें लोगों को बेचा करता था।मौके से बरामद किये गये घरेलू गैस सिलेंडर क्षेत्र की ऊषा गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिये गये।क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार व चक्रपाणी मिश्रा भी मौके पर मौजूद थे।◆श्रृद्धा श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच होगी और जिलाधिकारी की सहमति के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।