लखनऊ :
अगवा किशोरी 12 घंटे बाद ईका गार्डेन के पास बदहवास हालत मिली,पब्लिक मे आक्रोश।
पुलिसिया ब्यवहार से नाराज पार्षद सहित सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में बुधवार शाम घर से कोचिंग के लिए निकली बारह वर्षीय छात्रा देर रात तक वापस घर नहीं लौटी । परेशान परिजनों ने काफी तलाश के बाद बेटी को न मिलता देख मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । परिजनों की लिखित तहरीर पर पुलिस गुमसुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर किशोरी की तलाश में जुट गई । वहीँ गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने आलमबाग स्थित ईको गार्डेन के निकट बदहवास हालात में बरामद कर लिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होंने के बाद भी पुलिस की हीलाहवाली देख स्थानीय पार्षद समेत सैकड़ों लोग सड़क जाम कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़को पर उतर आए । छात्रा की खराब हालत देख पुलिस ने छात्रा को जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज कर घटना स्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर मुख्य आरोपित की तलाश में उसके कई ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णानगर क्षेत्र के आजाद नगर पुलिस चौकी अंतर्गत रहने वाले लोडर चालक की 12 वर्षीय कक्षा 4 की छात्रा को उसकी मां रोज की भांति बुधवार शाम घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए छोड़ आई । कोचिंग पढ़ने गई छात्रा के देर शाम तक घर न लौटने पर छात्रा की मां ने कोचिंग जाकर जानकारी हासिल की तो मालूम चला कि छात्रा बहुत पहले घर जा चुकी है । कोचिंग सेंटर से मिली जानकारी पर छात्रा के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा की खोजबीन शुरू की । काफी खोजबीन के बाद बेटी का कोई सुराग न मिलता देख परेशान परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय कृष्णानगर थाने में देकर छात्रा की मां ने मामले की लिखित शिकायत दिया । माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस शांत बैठ गई ।
लपरवाह पुलिस के खिलाफ पब्लिक मे आक्रोश सड़क जामकर किया प्रदर्शन
पुलिस की हीलाहवाली देख देर रात तक मासूम की तलाश में जुटे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया । स्थानीय लोगों का आक्रोश देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को देकर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर गुमशुदगी के बारह घंटे बाद गुरुवार सुबह करीब छः बजे मासूम को गीतापल्ली स्थित ईको गार्डेन के पास बदहवास अवस्था में बरामद कर मामले की सूचना किशोरी के माता पिता को देकर थाने पर बुला कर छात्रा की पहचान करवा छात्रा को पुलिस कस्टडी में ले उपचार के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेज दिया । पुलिस की पूंछतांछ में घबराई हुई किशोरी कुछ भी बता पाने में असहज महसूस कर रही थी ।
पुलिस ने एक ही परिवार तीन सदस्यों को हिरासत में लिया।।
स्थानीय पार्षद व लोगों के दबाव में आई ने आनन फानन में घटना स्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जिसमे किशोरी को एक युवक द्वारा हांथ पकड़ कर ले जाते देखा गया । सीसीटीवी फुटेज़ के आधार पर पुलिस टीम ने एक ही परिवार को हिरासत में लेकर पूंछतांछ के लिए कृष्णानगर थाने ले गई और लंबी पूंछतांछ के बाद कई टीमों का गठन कर मुख्य आरोपी की तलाश में कोजुटा दिया ।
समुदाय विशेष के युवक ने छात्रा को पूरी रात घर में रखा कैद :
बदहवास अवस्था में बरामद किशोरी ने पुलिस की पूंछतांछ में बताया कि आजाद नगर के मुस्लिम में रहने वाले समुदाय विशेष के युवक ने उसे पूरी रात एक कमरे में कैद कर रखा था । किशोरी के बयान आधार पर पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो समुदाय विशेष के युवक का नाम प्रकाश में आया । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपित युवक के घर दबिश दिया अगवा करने वाला युवक फरार मिला । आरोपित के न मिलने पर कृष्णानगर पुलिस ने फरार युवक के भाई और भतीजे को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर आरोपित की तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है ।
कृष्णानगर थाना क्षेत्र में किशोरी संग हुई घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने समुदाय विशेष के युवक का नाम प्रकाश में आने पर गुरुवार सुबह स्थानीय गीतापल्ली पार्षद पति व भाजपा नेता एडवोकेट आदर्श मिश्रा के साथ गुरुवार सुबह कृष्णानगर थाने पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सख्त सजा की मांग करने लगे । पुलिस के ढुलमुल रवैए को देख आक्रोशित लोग पार्षद संग वापस लौट आए ।
आरोपित की गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन :
कृष्णानगर थाना क्षेत्र में किशोरी छात्रा संग हुई घटना में पुलिस के ढुलमुल व लचर रवैए को देख नाराज सैकड़ों स्थानीय लोग भाजपा नेता व स्थानीय गीतापल्ली वार्ड की पार्षद ऋचा मिश्रा के पति एडवोकेट आदर्श मिश्रा के संग तख्ती लेकर प्रदर्शन करने लगे । प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर और प्रदर्शनकारियों की बीच तीखी नोंकझोंक होने लगी । मौके पर मौजूद भाजपा नेता एडवोकेट आदर्श मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर प्रदर्शनकारियों को समझाबुझा कर शांत कराया । इस दौरान थाना प्रभारी पीके सिंह ने आश्वासन दिया कि 48 घंटे में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
डीसीपी क्राइम टीम समेत थाने की तीन टीमें आरोपित की तलाश में जुटी :
इंस्पेक्टर कृष्णानगर पी के सिंह ने बताया कि मामले में मासूम का मेडिकल परिक्षण कराया जा रहा है । सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक युवक किशोरी को अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहा है । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित युवक की तलाश जारी है । आरोपी युवक की तलाश में डीसीपी क्राइम की टीम समेत कृष्णानगर थाने की दो टीमों को लगाया गया है । मामले में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है । आरोपित की तलाश में पुलिस टीम उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है । जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा ।