शनिवार, 14 दिसंबर 2024

मऊ :थाना दिवस पर आयी 123 शिकायतों में से कुल 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण।||Mau:Out of the 123 complaints received on Thana Diwas, a total of 13 applications were resolved on the spot.||

शेयर करें:
मऊ :
थाना दिवस पर आयी 123 शिकायतों में से कुल 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :  जनपद मऊ  मे जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने के क्रम में आज 14 अक्टूबर  को जनपद के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त थानों पर 123 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुल 13 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।