गोण्डा- विद्युत उपकेंद्र आवास विकास के अंतर्गत पुष्पांजली स्वीट्स के बगल में विद्युत विभाग द्वारा मेगा समाधान शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। यहाँ बड़े बकायेदारो के बिजली कनेक्शन विच्छेद करते हुए एकमुक्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया गया। शिविर में विद्युत से संबंधित समस्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शिविर में रहे अधिशासी अभियंता इं0 राधेश्याम भास्कर ने बताया कि आज समाधान शिविर में 1365 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया एवं मौके पर ही 3 विद्दूत मीटर से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करते हुए करीब 13 लाख रुपए का राजस्व वसूला गया।
उपखंड अधिकारी प्रथम इं0 नरसिंह नारायण भारतीय ने बताया कि इस प्रकार के मेगा समाधान शिविरों का समय-समय पर आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें विद्युत से संबंधित समस्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा। उपखंड अधिकारी द्वितीय इं0 जवाहर सिंह ने बताया कि आज की कार्यवाही में विद्युत के 452 बड़े बकायदारो/ उपभोक्ताओं की विद्युत लाइन विच्छेद की गई, जिनपर विभाग का कुल बकाया 2 करोड़ 85 लाख रुपए था।
मौके पर अवर अभियंता आवास विकास इं0 जितेंद्र मिश्रा, इं0 अरुण कुमार, अवर अभियंता बड़गांव इं0 संतोष मौर्य के साथ कार्यकारी सहायक अविनाश गुप्ता, अंजनी यादव, सतीश गुप्ता मीटर विभाग के अधिशासी अभियंता इं0 सुनील कुमार, सहायक अभियंता इं0 हाशमी मीटर पर्यवेक्षक नरेंद्र मिश्रा, अनूप कुमार सान्याल टेक्नीशियन विद्युत अमित कुमार, अम्बेश श्रीवास्तव, जितेंद्र विश्वकर्मा, आशीष शुक्ला, राजीव वर्मा व विभाग के कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।