सोमवार, 2 दिसंबर 2024

क्रिकेट प्रतियोगिता- 2024 में गोण्डा पुलिस टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बनी ट्राफी की विजेता, एसपी गोण्डा ने टीम को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

शेयर करें:
गोण्डा- गोरखपुर जोन की "25वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता 2024" का आयोजन 26 नवम्बर से 1 दिसंबर तक जनपद महाराजगंज के छत्रपति शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। इसमें गोरखपुर जोन की 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोण्डा पुलिस टीम द्वारा सेमी फाइनल में बहराइच पुलिस टीम को हराकर फाइनल में जगह बनायी गई थी। एक दिसंबर को जनपद गोण्डा व जनपद कुशीनगर की पुलिस टीमों के बीच फाइनल मैच हुआ। गोण्डा पुलिस टीम के कैप्टन अरविन्द राय द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोण्डा पुलिस टीम द्वारा 20 ओवर में 09 विकेट खोकर 155 रन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसमें गोण्डा पुलिस टीम के खिलाड़ी अभय काशी ने 47 गेंदों पर 88 रन, अमित ने 17, उत्कर्ष ने 15 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुशीनगर की टीम 16.2 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गोण्डा पुलिस के खिलाड़ी अभय काशी कोे शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया तथा सीरीज में 11 विकेट लेने वाले गोण्डा के तेज गेंदबाज अरविन्द राय को प्रतियोगिता के बेस्ट बाॅलर से सम्मानित किया गया। एसपी गोण्डा विनीत जायसवाल ने गोरखपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता- 2024 की ट्राफी जीतने पर गोण्डा पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर बधाई दी। तत्पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से वार्ता कर उनके अभ्यास में आ रही समस्याओं/कठिनाईयों के बारे में जानकारी की तथा खेल से सम्बन्धित उपकरणों को समय से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।