अम्बेडकर नगर :
21 फीट ऊंची श्रीराम की प्रतिमा का डीएम ने किया अनावरण।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर के श्रवण क्षेत्र धाम में मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा का अनावरण जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि कहा कि श्रवण क्षेत्र धाम को उसकी पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए एक बड़े आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है, यहां बाहर से आने वाले श्रद्धालु के लिए गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य चल रहा है, नया आधुनिक पंचायत घर बनवाया गया है, नई पुलिस चौकी बनवाई गई है इसके साथ ही साथ हवन, भंडारा आदि करने के लिए यहां पर एक अलग टीन सेड का निर्माण किया गया है। श्रवण धाम मंदिर को एक प्रयटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुसार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए एवं स्थानीय रोजगार का सृजन करते हुए वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को साकार रूप दिया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप पूरे क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। जो लोग अयोध्या आते हैं वह लोग भी यहां पर अवश्य आए। और यहां पर पर्यटकों के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। मुख्य सड़क पर दशरथ नंदन नाम से एक गेट का निर्माण कराया जा रहा है। तथा मातृ पितृ भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की निर्वाण स्थली श्रवण धाम में सात दिवसीय ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ आज अगहन पूर्णिमा स्नान के साथ हो गया। मेला क्षेत्र में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने तमसा नदी के संगम तट पर स्नान कर पूजा अर्चना की। श्रवण क्षेत्र का घाट तीन नदियों से तमसा नदी, विसुही नदी तथा मडहा नदी के उद्गम का पौराणिक संगम स्थल है। सर्वविदित है कि श्री अयोध्या तीर्थ के बाद प्रमुख पौराणिक श्रवण कुमार की तपोस्थली श्रवण धाम है। माता-पिता की भक्ति के प्रतीक श्रवण कुमार की तपोस्थली श्रवणक्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध है। श्रवण क्षेत्र का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। हिंदू समाज के लोगों में इस स्थान को लेकर गहरी आस्था है। वर्ष भर में ऐसे कई मौके होते है। जब श्रवण धाम आस्था का बड़ा गवाह बनता है। सप्तकोशी परिक्रमा व पूर्णिमा स्नान पर यहां श्रद्धालु पहुंचकर संगम तट पर स्नान करते हैं और श्रवण कुमार की उपासना करते हैं उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह,ब्लाक प्रमुख संजय सिंह,अनिल वर्मा,श्रवण क्षेत्र महोत्सव समिति न्यास डॉ अनुपम पांडेय,उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ल, जिला संयोजक सुशासन संपादक विवेक पांडेय,जिला सेवा प्रमुख विहिप आशीष पांडेय,खंड विकास अधिकारी कटेहरी अनुपम सिंह,पं.सुनील मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि प्रकाश त्रिपाठी,मंडल मीडिया प्रभारी भाजपा अतुल द्विवेदी,मुकेश मिश्रा,कुलदीप अग्रहरि,दिलीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।