गोण्डा- उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर ने बताया कि दस हजार रूपये से अधिक अनुदान वाले उपकरणों यथा मैकेनाजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग एंव फार्ममशीनरी बैंक के लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के पोर्टल / वेबसाइट पर जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लाटरी करायी जानी है। इसके लिए जनपद के कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग में अनुदान पर वितरण हेतु मैकेनाजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग एंव फार्ममशीनरी बैंक के चयन के लिए ई-लाटरी कराये जाने हेतु 3 दिसम्बर को कृषि भवन सभागार में प्रातः 11 बजे निर्धारित किया गया है। जनपद के समस्त संबंधित कृषक बंधुओं द्वारा मैकेनाजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग एंव फार्ममशीनरी बैंक की आनलाइन बुकिंग किया गया है। वे किसान उक्त निर्धारित तिथि स्थान एवं समय में उपस्थित रहकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन में सहभागिता करने का कष्ट करें।