लखनऊ :
साइबर जालसाज ने टेलीग्राम एप्प के माध्यम से हड़पे 3.5 लाख रुपये।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र मे रहने वाले ब्यक्ति से जालसाजों ने मुनाफे का लालच देकर आनलाईन साईट पर प्रोडक्ट की समीक्षा हेतु एक लाख रूपये जमा कराए थे । पैसे जमा करने के पश्चात हैकरों ने पैसा वापसी के लिए उन्होंने दो बार में कुल दो लाख 57 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करवाए और इसके बावजूद भी पैसा वापस नहीं किये और पैसा वापसी के लिए हैकर्स चार लाख रूपये की और मांग करने लगे। अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत आशियाना थाने में शिकायत की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना के सेक्टर - के 1 में रहने वाले मृत्युंजय सिंह पाल की माने तो बीते 5 दिसम्बर को जालसाजों के बहकावे में आकर मोटे मुनाफे के लालच में टेलीग्राम ऐप के माध्यम से आनलाईन साढ़े तीन लाख रुपए का निवेश किया । पैसे जमा करने के पश्चात पीड़ित ने हैकरों से अपने पैसे वापस मांगे तो हैकरों ने पैसे वापस करने के बजाय चार लाख रुपयों की और मांग रख दी । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।