लखनऊ :
थाना हलधरपुर साइबर टीम द्वारा पीड़ित को वापस कराये 50 हजार रुपए।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन अपराध,अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलधरपुर साइबर पुलिस टीम द्वारा अन्य के खाते में भेजे हुए 50,000 रूपये (पचास हजार रूपये) पीड़ित कृष्ण यादव पुत्र शिवशंकर यादव निवासी सकरा कीरतसराय थाना हलधरपुर मऊ के अकाउन्ट में वापस कराया गया ।
उक्त प्रकरण में आवेदक कृष्ण यादव उपरोक्त ने गूगल पे पर अपने खाते से रूपये लेने देन करते समय किसी अन्य के नम्बर पर रूपये स्थानान्तरण कर दिये थे ।
आवेदक ने साइबर पोर्टल पर कम्पलेन किया ।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर आवेदक के खाते में 50 हजार रुपये वापस कराया गया ।