शनिवार, 28 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिवंगत टीचर के परिवार को 55 लाख का किया सहयोग।||Ambedkar Nagar: Teachers Self Care Team donated Rs 55 lakh to the family of the deceased teacher.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिवंगत टीचर के परिवार को 55 लाख का किया सहयोग।
दो टूक : अंबेडकर नगर टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश की पहल पर अंबेडकर नगर राम नगर ब्लॉक के दिवंगत शिक्षक जो कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय दिलाबल पुर में कार्यरत थे पिछली 10 मई को दिवंगत हो गए थे, TSCT के वैध सदस्य होने के कारण दिसंबर माह में 15 तारीख से चलने वाले सहयोग में टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने उनके परिवार (पत्नी आयशा खातून) का मात्र 10 दिनों में 5513711 रुपए का सहयोग कराया, इस सहयोग के लिए उनकी पत्नी आयशा खातून ने टीम का आभार व्यक्त किया।
ध्यातव्य हो कि विगत 13 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष TSCT श्री विवेकानंद जी के निर्देश पर जिला टीम TSCT ने दिवंगत परिवार का स्थलीय निरीक्ष किया था,इस अवसर पर जिला संयोजक अंबेडकर लाल चंद्र यादव,जिला प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश तिवारी,जिला सहसंयोजक राम पलट सिंह, शैलेंद्र यादव,शील चंद्र मिश्र, सुनील कुमार, शिव प्रकाश सिंह, विपिन   कुमार,ऋषभ सिंह, राकेश, श्याम सिंगार यादव,कुमार,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक गंगा राम यादव, मंतोष गुप्ता , नरेंद्र कुमार,अरुण मिश्र ,प्रधानाध्यापक दिलावलपुर  अलाउद्दीन ,दिवंगत शिक्षक की पत्नी आयशा खातून एवं परिजन मौजूद रहे।