गोण्डा- विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा का परिणाम एक दिन पूर्व घोषित किया गया है। इसमें जिले के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र से 6 विद्द्यार्थियों का चयन आगामी दिनों मे होने वाली प्रदेश स्तर की मुख्य परीक्षा हेतु किया गया है। ब्लॉक क्षेत्र से 5 बालिकाओं व 1 बालक ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा (प्रथम चरण) मे सफलता पाई है। शिक्षकों के द्वारा विद्द्यार्थियों के इसमें चयन होने की सूचना मिलते ही सम्बंधित बच्चों के अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सम्बंधित विद्द्यालयो के गुरुजनो ने अपने विद्द्यार्थियों के इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन बच्चो को बधाई व शुभकामनाये दी है।
प्राथमिक विद्यालय एकडंगा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित ने बताया की उनके स्कूल की पांचवी मे पढ़ रही बच्ची अनीता का चयन भी इसमें हुआ है, जो तकिया मनोहर गाँव के निवासी रामबिहारी जायसवाल की पुत्री है।
प्राथमिक विद्यालय एकडंगा मे गुरुवार को अनीता के माता पिता को आमंत्रित कर उनके सहित उनके बिटिया को मिष्ठान खिलाकर उनका माल्यार्पण व स्वागत कर बधाई दी गई। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित ने अनीता का उत्साहवर्धन कर अन्य बच्चो को उससे सीख लेने की नसीहत दी। श्री दीक्षित ने बताया की अनीता के पिता स्थानीय 27 नंबर चौराहा पर चाय की दुकान करते हैं और माता ग्रहणी हैँ। दोनों लोग अपने बिटिया की पढ़ाई लिखाई को काफी महत्व देते हैँ। स्कूल मे कार्यक्रम के दौरान स0अ0 महेश गुप्ता, स0अ0 सुरेश कुमार व शिक्षामित्र सुरेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।