गोण्डा- एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद में तैनात 9 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए - राजदीप यादव (सीसीटीएनएस प्रभारी), बलराम शुक्ला (क्षेत्राधिकारी कार्यालय कर्नलगंज), सर्वेश यादव (थाना को0 नगर), प्रवीन सिंह (डीआईजी कार्यालय), इन्द्रेश कुमार गुप्ता (मीडिया सेल), प्रवीन पाण्डेय (थाना को0 देहात), पंकज कन्नौजिया (त्रिनेत्र सेल), विशाल यादव (क्षेत्राधिकारी नगर), देवेन्द्र यादव (थाना नवाबगंज) को कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। एसपी ने सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। एसपी द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारियों को भलिभाँति समझे तथा प्राथमिकता के आधार पर दिए गए कामों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।