शनिवार, 7 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर : आक्रोशित परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन,कार्रवाई की मांग।||Ambedkar Nagar : Angry family members protested by placing the dead body on the intersection, demanding action.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
आक्रोशित परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया प्रदर्शन,कार्रवाई की मांग।।
पुलिस व ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर मे बीते शुक्रवार को अखिलेश प्रताप यादव का शव गांव से बाहर ईट के भट्ठे के पास आम के पेड़ से लटकते हुए मिला था पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद आज शव गॉव पहुचा तो आक्रोशित परिजन एवं गॉव वालो ने चौराहे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते सिपाही और ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना जलालपुर क्षेत्र नर्सरिया निवासी अखिलेश प्रताप यादव व उनके परिजनों के ऊपर उनकी पत्नी दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज करा रखा है।
परिजनों का आरोप है कि स्थानी थाने के सिपाही की मदद से अखिलेश और परिवार  प्रताणित किया जाता है जिसकी प्रताड़ना से अखिलेश की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया। 
कोतवाली जलालपुर पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था। पोस्टपार्टम उपरांत शव शनिवार को घर  पहुंचने पर परिजनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और शव को जलालपुर बसखारी रोड़ नर्सरिया चौराहे पर रखकर सड़क जाम कर दिया । विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे। वहां पुलिस छावनी जैसा माहौल बन गया।
कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह और क्षेत्राधिकार जलालपुर अनूप कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद दोषी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर परिजन और ग्रामीणों ने शव को अंतिम संस्कार हेतु भेज दिया । जबकि सिपाही अभिषेक यादव और मृतक एवं उसके परिजनों से हुई नोंक झोंक का वीडियो भी वायरल हुआ है।आरोप प्रत्यारोप का माहौल गर्म है क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। यह विचारणीय प्रश्न बना हुआ है कि पुलिस की प्रताणना से अखिलेश प्रताप यादव ने आत्महत्या की है अथवा युवक के ससुराल वाले या अन्य किसी के द्वारा उसकी हत्या कर फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। जब इसके बारे में संतोष कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह जांच का प्रकरण है। जांचों उपरांत दोषी पाए जाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।