शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

अम्बेडकरनगर : गलन बढ़ने पर ठंड से बचाव के लिए जलें अलाव, जगह जगह बने रैन बसेरा।||Ambedkar Nagar : As the melting season increases, bonfires should be lit to protect from the cold and night shelters should be built at various places.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
गलन बढ़ने पर ठंड से बचाव के लिए जलें अलाव, जगह जगह बने रैन बसेरा।।
।।  ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर में सर्दी की ठिठुरन बढ़ने के साथ ही नगर पालिका परिषद अकबरपुर ने भी राहगीरों के लिए ठंड से बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत नगर में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जरुरतमंदों के लिए एक अस्थायी रैन बसेरा भी रात गुजारने के लिए बनाया गया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने ठंड से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए पालिका प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी अच्छे ढंग से निभाने की बात भी कही है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।कोहरे के बाद लगातार चल रही पछुआ हवा ने ठंड बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए अकबरपुर नगरपालिका परिषद ने आने वाले दिनों में अलाव जलाने के लिए लकड़ी खरीदने की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही अस्थायी रैन बसेरा बनाने की तैयारी भी तेज कर दी गई है।ठंड का आगाज होते ही नगरपालिका अकबरपुर ने 49 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने का निर्णय लिया है। स्थानीय नागरिकों व यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, पुरानी तहसील, फव्वारा तिराहा, पहितीपुर तिराहा, पटेल नगर सहित सभी प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है। तय हुआ है कि एलआईसी गली में बने 100 बेड के स्थायी रैन बसेरे के साथ ही बस स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरे की स्थापना होगी। इससे दूर दराज से आने वाले यात्री रात्रि में यहां रुक सकेंगे।नगर पालिका ई ओ बीना सिंह ने बताया कि अलाव जलाने के लिए लकड़ी खरीद की निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। साथ ही रैन बसेरे को लेकर भी तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही पहले प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी। अलाव के स्थानों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।