रविवार, 22 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर : पाइप लाइन के जरिये शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना हो जाएगा प्रारंभ।||Ambedkar Nagar : The benefit of pure drinking water will start being available through pipeline.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
पाइप लाइन के जरिये शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना हो जाएगा प्रारंभ।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के 15 ग्राम पंचायतों की लगभग 70 हजार आबादी को जल्द ही पाइप लाइन के जरिये शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अन्य कार्य भी तेजी से निपटाए जा रहे हैं।42 करोड़ की लागत से विंध्या टेली लिंक अपनी 15 परियोजनाओं का कार्य पूरा कर चुकी है। सुचारु जल आपूर्ति के संचालन के लिए सभी पर ट्रायल शुरू हो चुका है। तकनीकी कमियों को दूर करने के बाद इसी माह से नियमित संचालन का काम शुरू कर दिया जाएगा। इनके संचालन से लगभग 40 राजस्व गांव के 70 हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।जिले में जल जीवन मिशन के तहत जिले के 899 ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 571 परियोजना पर काम चल रहा है। इसके लिए दो कार्यदायी संस्था भी नामित की गई है। इनमें विंध्या टेली लिंक को 509 तो वेलस्पेन को 62 परियोजना पर कार्य करना है। विंध्या टेली लिंक के प्रोजेक्ट मैनेजर सतेंद्र तिवारी ने बताया कि नवंबर माह में 77 परियोजनाओं पर टैंक के माध्यम से पानी की सप्लाई का कार्य चल रहा है। इस माह 15 परियोजनाओं के पूरा होने से 92 परियोजनाओं पर टैंक के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। विभाग के अनुसार वेलस्पेन ने भी 10 परियोजनाओं पर टैंक के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरू कर दी है।जल निगम कार्यालय के अनुसार बिस्वा चितौना, मेड़री सुलेमपुर, लवईया, मदारभारी, रोहनपारा, नगहरा महमूदपुर, मरथुआ सरैया, बरामदपुर जरियारी, आरिफपुर सराय, शेखपुर मलपुरा, मुबारकपुर पिकार, हिथुरी, पारस कटुई, सुलेमपुर केसवपुर व पलई कल्यानपुर में ट्रायल शुरू है। इसी माह इन परियोजना पर नियमित पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्यदायी संस्था को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस माह विंध्या टेली लिंक की 15 परियोजनाओं पर नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। -पवन कुमार, सहायक अभियंता जल निगम