अम्बेडकरनगर :
पार्क मे टूटे झूले व बंद फव्वारे कर रहे हैं लोगों को निराश।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिले के एकमात्र राजकीय उद्यान पार्क से अब लोगों का मोह भंग होता नजर आ है। पार्क में पहले सुबह और शाम के समय टहलने वालों की भीड़ होती थी। बच्चे झूले पर चहकते थे, तो वहीं हरी घासों पर युवाओं की चहलकदमी रहती थी। बारिश के बाद से उद्यान महकमा पार्क की बदहाली को दुरुस्त कराने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। पार्क के टूटे झूले, झील व बेंच आदि की मरम्मत न कराने से लोगों को निराशा हो रही है।नगर के अयोध्या रोड पर नागरिकों को टहलने और फुर्सत के समय मनोरंजन करने के लिए एक राजकीय पार्क की सौगात मिली थी। समय-समय पर इस पार्क का लाखों के बजट से सुंंदरीकरण भी कराया गया। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की नजरअंदाजी के कारण यह पार्क अब बदहाल हो चला है। समुचित सुविधाओं से सुसज्जित इस पार्क में एक तरफ जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले टूटे और जर्जर हो गए हैं तो वही लाखों रुपये से लगाया गया फव्वारा सूखा पड़ा है। पार्क में जहां कई जगह पर गंदगी है तो वहीं अलग-अलग जगह पर फूलों के गमले भी गिरे दिखाई पड़े।पार्क में अमूमन सुबह और शाम को टहलने वालों की अच्छी खासी संख्या रहती थी। परिवार और बच्चों के साथ लोग पार्क में घूमने टहलने आते थे। इधर कई माह से लोगों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। टूटे झूलों के कारण बच्चे भी अब इसका आनंद नहीं उठा पा रहे हैं।पार्क के सुंदरीकरण व उपकरणों की मरम्मत के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही पार्क का कायाकल्प हो जाएगा। लोगों की भीड़ फिर से बढ़ेगी।
-धर्मेंद्र चंद्र चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी