अम्बेडकरनगर :
बौखलाए जेई के गुर्गों ने समाज सेवक को बुलाकर की पीटाई।
टांडा में बिजली विभाग के जेई का ऑडियो वायरल, जातिसूचक शब्दों पर मचा बवाल,।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के टाण्डा मे तैनात जे ई का जातिसूचक अपशब्दों वाला ऑडियो वायरल होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। ऑडियो में जेई पर कथित तौर पर मुस्लिम और अन्य जातियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है।लोगों का कहना था कि ऐसे पद पर बैठे सरकारी कर्मचारी जब जातिवाद को बढ़ावा देंगे, तो समाज में सामाजिक समरसता कैसे बनी रह सकती है?तो यह समाज में विभाजन और तनाव को बढ़ावा देगा।“सरकारी कर्मचारी के रूप में उनका काम जाति, धर्म, और समुदाय से ऊपर उठकर सभी को समान रूप से सेवा देना है। इस तरह की सोच और व्यवहार न केवल उनके दायित्व का उल्लंघन है, बल्कि यह समाज के लिए खतरनाक भी है।”इस घटना ने सरकारी तंत्र में जातिवाद के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे समाज में और अधिक असंतोष फैल सकता है। कुछ इसी प्रकार का मामला जनपद अंबेडकरनगर के तहसील टांडा नगर टांडा विद्युत विभाग के जेई रविशंकर निषाद का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह लगातार हिंदू और मुसलमान की बात करते दिखाई दे रहे हैं एक तरफ हिंदुओं का पक्ष ले रहे हैं और दूसरी तरफ मुसलमान को परेशान करने की बात कर रहे हैं इसी बात का ऑडियो पिछले एक-दो दिनों से यूपी न्यूज़ जर्मन पंचायती के तहसील संवाददाता वरशिप टंडन ने वायरल किया था जिससे बौखलाए जेई रवि शंकर निषाद ने पहले तो संवाददाता को चारों तरफ से दबाव डालते हुए मैनेज करने का प्रयास किया जब मामला बनता नहीं दिखाई दिया तो कल देर रात छज्जापुर पुलिस चौकी के ठीक सामने अपने गुंडों को भेज कर उसकी पिटाई करवा दी पिटाई करने वालों में शरद सोनी हयातगंज चौक का रहने वाला दो अन्य लोगों के साथ उसने संवाददाता के घर के पास पहुंचकर फोन करके उसको घर के बाहर बुलाया और ऑडियो डिलीट करने का दबाव बनाते हुए दोबारा ऑडियो वायरल करने पर हत्या की धमकी दी है जिसका ऑडियो भी पीड़ित ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली टांडा में तहरीर देते हुए अपने ज्ञान को खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।अब देखना यह होगा कि इस मामले में प्रशासन और विभागीय अधिकारी कितनी जल्दी और कितनी सख्त कार्रवाई करते हैं या 151 तक ही सीमित रह जाएगी कार्यवाही।
◆ पीडित का वायरल वीडियो ----