अम्बेडकर नगर :
किसान दिवस पर किसान संतोष कुमार हुए सम्मानित।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष में सरकार द्वारा किसान दिवस के रूप में मनाया गया।
इस मौके पर जनपद अंबेडकर नगर के कृषि विभाग द्वारा गन्ना के क्षेत्र में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने के कारण संतोष कुमार सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट जैतूपुर विधानसभा कटेहरी जनपद अंबेडकर नगर के उप कृषि निदेशक द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं ₹2000 देकर सम्मानित किया गया।जिसके मौके पर राजकीय बीज भंडार प्रभारी डॉक्टर रवि शंकर वर्मा कार्यालय सहायक प्रमोद कुमार सहित विभिन्न अधिकारी गण एवं किसान उपस्थित रहे।कृषि विभाग अंबेडकर नगर की इस प्रकार की पहल पर सभी किसानों में खुशी की लहर है।