शनिवार, 14 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर : जीजीआईसी के छात्रों ने किया गोरखपुर विश्वविद्यालय का भ्रमण।।Ambedkar Nagar : GGIC students visited Gorakhpur University.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
 जीजीआईसी के छात्रों ने किया गोरखपुर विश्वविद्यालय का भ्रमण।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जलालपुर मे जीजीआईसी की छात्राओं ने अध्ययन यात्रा के माध्यम से गोरखपुर विश्वविद्यालय का भ्रमण कर विभिन्न विषयों का जान अर्जित करते हुए उच्च शिक्षा हेतु अनुभव अर्जित किया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर अंबेडकर नगर के कक्षा 9 से 12 की छात्राओं के इस टूर को प्रधानाचार्या आशा वर्मा द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अध्ययन यात्रा प्रभारी अनुपमा सिंह के साथ कक्षा 9 से 12 तक की अध्यापिकाएं और छात्राएं शामिल हुईं।
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर पहुंची छात्राओं को विश्वविद्यालय के सभी संकाय कला, विज्ञान, व्यावसायिक शिक्षा, फाइन आर्ट्स, सेंट्रल लाइब्रेरी आदि का भ्रमण कराते हुए विभागाध्यक्षों द्वारा छात्राओं को विषय की समुचित जानकारी दी गई। छात्राओं ने भौतिकी विभाग के फोको पेंडुलम, टेलीस्कोप और मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट में विशेष रुचि दिखाई। इससे पूर्व  विश्वविद्यालय कैंपस स्थित शहीद स्मारक पर प्रधानाचार्या, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राओं द्वारा बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए छात्राओं ने रामगढ़ ताल का अवलोकन किया।कबीर की समाधि स्थल मगहर में छात्राओं को संत कबीरदास द्वारा समाज के मार्गदर्शन में योगदान के बारे में बताया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा वर्मा ने बताया कि शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्राएं काफी उत्साहित नजर आईं। विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण के दौरान उन्होंने भविष्य की संभावनाओं को तलाशा और उस पर अमल करने का संकल्प लिया।इस यात्रा में शिक्षिका मीरा यादव,नीलम यादव,मंजुलता,प्रज्ञा तिवारी,सृष्टि वर्मा,सुनीता,शत्रुघ्न पाल एवं छात्राएं मौसम, मनतशा,यासमीन,सुगरा कुलसूम,प्रगति सोनी समेत सैकड़ों छात्राएं शामिल रही।