शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :पत्रकार सी के पांडे के अंतिम दर्शन के लिए उमडा जन सैलाब।||Ambedkar Nagar: A huge crowd gathered to pay their last respects to journalist C K Pandey.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पत्रकार सी के पांडे के अंतिम दर्शन के लिए उमडा जन सैलाब।।
◆पोस्टमार्टम हाउस पर सम्मानित व्यक्तियों तथा पत्रकारों की रही भीड़।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर बताते चलें कि महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर हरिनंदन निवासी अमर उजाला पत्रकार सी के  पांडे उर्फ चंद्रकांत पांडे उम्र लगभग 55 वर्ष की बुधवार की शाम आनंद नगर चौराहे के पास सड़क हादसे में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है वही पत्रकार पांडे की मृत्यु की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ सी गई है तथा मीडिया संगठन तथा पत्रकार साथियों को  अपना एक साथी खो देने का बहुत ही गम है शुक्रवार की सुबह से ही अकबरपुर पोस्टमार्टम हाउस पर अमर उजाला ब्यूरो चीफ अश्वनी मिश्रा ज्ञान प्रकाश पाठक भिनगा टाइम्स ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर और ज्ञानेंद्र पांडे ज्ञानी प्रमोद वर्मा बृजेश संतोष सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे तथा सम्मानित व्यक्तियों की रही भीड़  ध्रुव सिंह फौजी बरकत अली भाई हीरालाल यादव रमाशंकर सिंह विधायक धर्मराज निषाद नीरज सिंह संजू मिश्रा आदि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और सभी की आंखें नम हो गई वही शव घर पहुंचते ही चिख पुकार मच गई और अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय महिलाओं बुजुर्गों तथा पुरुषों व सम्मानित व्यक्तियों का उमडा जन सैलाब पत्रकार सी के पांडे के दो पुत्र और एक बेटी थी जिसमें बड़े लड़के और लड़की की शादी कर चुके थे और छोटे लड़के की शादी करना ही बाकी था और छोटा लड़का महरुआ बाजार में ग्रिल शटर लोहे का दरवाजा आदि बनाने का का काम करता है और पांडे जी पत्रकारिता जगत में लगभग 20 वर्ष से सेवा दे रहे हैं और क्षेत्र में उनका सभी वर्गों में काफी सम्मान था और उनके चले जाने से सभी वर्ग के लोगों की आंखों में आंसू आ गए तथा पत्रकार पांडे जी का अंतिम संस्कार सरवण क्षेत्र धाम पर विधि विधान के साथ उनके पुत्र द्वारा किया गया।