अम्बेडकर नगर :
आवास को लेकर बहुत बड़ा घोटाला आया सामने।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद आवास के नाम पर ठगे गए लाभार्थी लाभार्थियों तक आवास योजना पहुंचे में प्रधान बना रोड़ा
जलालपुर अम्बेडकर नगर ब्लॉक भियांव के अंतर्गत ग्रामसभा सेहरी के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव आवास के पात्रों से अवैध धन उगाही के रूप में 5 से 10 हजार रुपए लेकर आवास पात्रों को आवास दिला रहे हैं जब आवास के पात्रों से बात चित की गई तो अवैध धन उगाही का मामला प्रकाश में आया, जबकी सरकार गरीब व असहायों को सर छुपाने हेतु निः शुल्क आवास प्रदान कर रही है फिर भी सरकार को बदनाम करने के लिए और अपनी जेब भरने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं जो पात्र ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव को पैसे नहीं दे पा रहे हैं उनका नाम लिस्ट से काट दिया जा रहा है आवास के पात्र व्यक्ति आवास का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और बिचौलिए दलाल अपना जेब भर कर पात्रों की अपूर्णीय छत कर रहे हैं प्रश्न यह उठना स्वाभाविक है कि पात्र व्यक्तियों के पास यदि आवास बनवाने हेतु धन होता तो वे इन बिचौलिए दलालो से मुक्त होकर अपना आवास निमार्ण करवा लेते।डबल इंजन सरकार को बदनाम करने हेतु इन बिचौलिए दलालो के ऊपर कब जिम्मेदार अधिकारीयों की निगाह पड़ेगी और कब उनपर कार्यवाही होगी जिस से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंच सके।