शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :दोस्त का अपहरण कर मांगी सात लाख की फिरौती,हुए गिरफ्तार।||Ambedkar Nagar: Kidnapped a friend and demanded a ransom of Rs. 7 lakhs, arrested.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दोस्त का अपहरण कर मांगी सात लाख की फिरौती,हुए गिरफ्तार।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडक नगर जनपद के थाना बसखारी इलाके में दोस्तों ने दोस्त को अगवाह कर सात लाख रुपये की फिरौती की मांग की सूचना पर हरकत मे आयी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी व उसके पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर युवक को सकुशल परिजनों को सौंप दिया। घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व तीन मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही जनपद के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
विस्तार : 
बसखारी थाना क्षेत्र के भिटौरा उत्तर गांव का निवासी शैलेश कुमार (30) मंगलवार दिन में बसखारी बाजार गया था। यहां अयोध्या जनपद के तारुन थाना अंतर्गत रामपुर भगन निवासी उसका दोस्त अमित सोनी बाइक से मिलने पहुंचा। कुछ देर बाद उसने अपने अलग-अलग दोस्तों को एक चार पहिया वाहन से बसखारी बुला लिया। इसके बाद चार पहिया वाहन पर शैलेश को लेकर अमित व अन्य लोग वहां से एक गांव चले गए। मंगलवार को ही इसके बाद शैलेश के घर फोन कर फिरौती मांगी। कहा कि रकम न देने पर युवक की हत्या कर दी जाएगी।पुलिस के अनुसार बदमाशों ने रकम बढ़ाते-बढ़ाते सात लाख रुपये की मांग की। युवक के परिजनों ने डायल 112 को देर रात मामले की जानकारी दी। सवा दस बजे करीब बसखारी थाने की पुलिस युवक के घर पहुंची। पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया। रात में ही बसखारी पुलिस के अलावा स्वॉट टीम के अफसर भी जांच-पड़ताल में जुटे। सर्विलांस व अन्य माध्यम से पुलिस ने बाद में युवक को खोज निकाला। साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी व युवक की बरामदगी बुधवार दोपहर करीब बसखारी थाना क्षेत्र के बुढ़नापुर से दिखाई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि आरोपी की बरामदगी भीटी क्षेत्र से हुई है। वहां एक तालाब के निकट से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है।