शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

अम्बेडकरनगर :बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार को लेकर पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।||Ambedkar Nagar: A memorandum was submitted to the PM regarding the atrocities being committed on the Hindu community in Bangladesh.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार को लेकर पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  अम्बेडकरनगर के जलालपुर मे बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तमसाश्रेष्ठ ट्रस्ट के अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को पीएम के नाम संबोधित एसडीएम पवन जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव ने बताया कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार कर सनातन समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है स्थिति यह है कि मंदिरों में पूजा के दौरान हमले हो रहे हैं।पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है उनके रोजगार, जमीन और अन्य अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है ऐसे में पीएम से बांग्लादेश में हिंदुओं की धार्मिक सुरक्षा और हिन्दुओ की रोटी, बेटी,चोटी की सुरक्षा की मांग की। इस अवसर पर कृष्ण कुमार गुप्ता रिन्नु ,सुशील जायसवाल ,कुलदीप अग्रहरि,राम दौर मिश्र, प्रदीप अग्रहरि, शीतल सोनी,रामलाल देवर्षि, सत्य प्रकाश मिश्र,विकाश निषाद,डेविड गोरे समेत मौजूद रहे।