शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर : लापता मासूम दूसरे दिन भिखारिन के पास मिली।||Ambedkar Nagar : The missing child was found with a beggar woman the next day.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
लापता मासूम दूसरे दिन भिखारिन के पास मिली।।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर नगर के शहजादपुर से पांच वर्षीय मासूम एक दिन पहले रहस्यमय दशा में लापता हो गई। अपहरण की आशंका में पुलिस की कई टीमें बुधवार को तलाश में जुट गईं। दिनभर मासूम के अपहरण की खबरें सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रही। देर शाम पुलिस ने मासूम का पता लगा लिया। नगर की एक भिखारिन के पास से उसे ढूंढ़ निकाला।शहजादपुर के संघतिया निवासी फल विक्रेता महेश सोनकर की पांच वर्षीय पुत्री मिन्नू मंगलवार दोपहर घर के बाहर ही खेल रही थी, उसके साथ मोहल्ले के अन्य बच्चे भी थे। काफी समय बीतने के बाद भी तक जब मासूम वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू हुई। दंपती इधर उधर बदहवास होकर अपनी पुत्री को खोजते रहे, लेकिन वह नहीं मिली। बुधवार सुबह प्रकरण एसपी डॉ. कौस्तुभ के संज्ञान में आया तो तत्काल केस दर्ज करने का निर्देश दिया।इसके बाद एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने सीओ देवेंद्र मौर्य व कोतवाल श्रीनिवास पांडेय के साथ संघतिया पहुंचकर मामले में छानबीन की। पुलिस की अलग-अलग टीमों को सक्रिय किया गया। आसपास के गांवों के चौकीदारों व सिपाहियों को अपने अपने क्षेत्रों में जानकारी करने को कहा गया।
देर शाम अकबरपुर नगर के बाहरी सीमा पर भिक्षा मांगने वाली एक महिला के पास से मासूम को पुलिस ने खोज निकाला। कोतवाल ने बताया कि महिला को कोतवाली भेज दिया गया है। उसने बताया कि मासूम भटकते हुए उसके पास आ गई थी। पुलिस ने मासूम को उसके परिजनों को सौंप दिया। अब बृहस्पतिवार को मासूम का मेडिकल कराया जाएगा।