गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर : नगर पालिक ने शहजादपुर मे चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।||Ambedkar Nagar : The Municipality launched anti-encroachment drive in Shahjahanpur.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
नगर पालिक ने शहजादपुर मे चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान।।
 ।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर के अकबरपुर नगर पालिका परिषद ने गुरुवार को शहजादपुर में
अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत  रामपथ पर सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे परिवारों के अवैध कब्जे खाली कराए गए। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 55 गुमटी व कच्चे घरों को हटाया जा सका।। बुधवार को लगभग एक बजे नगरपालिका व पुलिस टीम शहजादपुर फव्वारा तिराहे के निकट पहुंची। एसडीएम सौरभ शुक्ला, सीओ देवेन्द्र मौर्य और ईओ बीना सिंह की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत हुई। टीम ने तमसा पुल के निकट सड़क के किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई गुमटी को हटाने का कार्य शुरू हुआ तो संबंधित दुकानदारों ने अधिकारियों से सामान व गुमटी हटाने की मोहलत मांगी। अधिकारियों ने एक घंटे में सामान को हटा लेने का निर्देश दिया।रामपथ पर सड़क की उत्तर दिशा में धरिकार समाज के लोग अपनी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। अधिकारियों की टीम ने उन्हें भी अपने सामान को हटाने के लिए समय दिया। इस क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने सामानों को हटा लिया। जिन्होंने नहीं हटाया, उनके अतिक्रमण जेसीबी से हटा दिए गए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि फिर से अवैध कब्जा हुआ तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।