गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

अम्बेडकरनगर :नियम ताक पर रखकर ऑफलाइन टेंडर।।||Ambedkar Nagar: Offline tenders ignoring rules.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
नियम ताक पर रखकर ऑफलाइन टेंडर।।
 भ्रष्टाचार चरम पर-- क्या शासन करवायेगा गुणवत्ता की जांच?
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जिला पंचायत में जिला अध्यक्ष द्वारा अपने चहेतो को काम देने के लिए नियमों को ताक पर रखकर ऑफ लाइन टेंडर कराने का मामला संज्ञान में आ रहा है।कुछ खास लोगों और प्रापर्टी डीलरों को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार कार्य किया जा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ ठेकेदारों द्वारा टेंडर में नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप है।जिला पंचायत में वर्तमान समय में टेंडर की प्रक्रिया गोपनीय तरीके से चल रहा है यह चर्चा जिला पंचायत के कुछ ठेकेदारों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया जा रहा है। शासन के निर्देश का कितना कड़ाई से पालन हो रहा है, यह समय के साथ बाहर आएगा।अपर मुख्य अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष की सांठ- गांठ से आनलाइन टेंडर में हो रही प्रतिस्पर्धा को काम करने के लिए विभाग ऑफलाइन टेंडर की प्रक्रिया अपना कर टेंडर निकालने की कर रहा है तैयारी जबकि ऑफलाइन टेंडर की प्रक्रिया माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार विषम परिस्थितियों में ही कुछ कार्यों का ही ऑफलाइन टेंडर किया जा सकता है परंतु अंबेडकर नगर जनपद में धन का बंदर बांट करने के लिए पूरे विभाग के कर्मचारी अधिकारी शिद्दत से लगे हैं अपने चहेतो को काम दिलाने में । ऐसी प्रक्रिया अपनाने से किसी दूर जिले के पेपर में विज्ञापन दे दिया जाता है और धीरे से फार्म की छपाई कर विभाग अपने मनपसंद ठेकेदारों को अध्यक्ष जिला पंचायत के माध्यम से फार्म वितरित कर टेंडर हेतु आवेदन स्वीकार कर लेता है और किसी को भनक तक नहीं लगती ऐसे में देखना होगा सुबे के मुखिया का आदेश सर्वोपरि है या जिला पंचायत अंबेडकर नगर का ऑफलाइन टेंडर।बावजूद अफसर चुप्पी साधे हुए हैं।