शनिवार, 7 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :काव्य संध्या एंव उत्कृष्ट सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन ।||Ambedkar Nagar:A grand event of poetry evening and excellent award ceremony was organized.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
काव्य संध्या एंव उत्कृष्ट सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन ।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर मे जय माँ शीतला फाउंडेशन के बैनर तले काव्य संध्या एंव उत्कृष्ट सम्मान समारोह शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र द्वारा माँ सरस्वती ,माँ दुर्गा की प्रतिमा माल्यार्पण के उपरान्त कार्यक्रम की शुरुआत हुआ । राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान करने के उपरान्त उद्बोधन में कहा कि आज स्वयं अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। इस तरह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यक्रम संयोजक एंव नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र और जय माँ शीतला फाउंडेशन की टीम इसके लिए बधाई के पात्र है।उन्होंने ने श्री शीतला माता मठिया मंदिर के पुजारी नीरज जलालपूरी समेत महिलाओं को भी सम्मानित किया। सनातन गौरव महंत राजू दास महाराज ने पत्रकार बंधुओं,व्यापारियों,डाक्टरों,विचार परिवार,वरिष्ठ नेताओं,कमला पंडित महंत वीरेंद्र महाराज का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक एंव नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। अन्य उपस्थिति अतिथियों का संरक्षक कृष्ण कुमार मिश्र,रोहित पांडे, विनोद श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर मंत्री मनोज पांडे,सतनाम सिंह, मनीष सोनी, शरद जायसवाल,गौरव उपाध्याय ने स्वागत किया। लोक गायिका प्रतिमा यादव की टीम द्वारा काव्य संध्या पर शानदार प्रस्तुति दी गई। तालियों  से पंडाल गूंजा उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय माँ शीतला फाउंडेशन अध्यक्ष अमित गुप्ता और संचालन ललित मोहन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर पूर्व सासंद रितेश पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,कपिल देव वर्मा , जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्त, ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ,पंकज वर्मा,संत प्रकाश पांडे,दुर्गावती पांडे,आशुतोष सिंह,शुभम पांडे रुद्र,,सुमित गुप्त,सुलेखा गौतम समेत बड़ी संख्या में मौजूद रहे।