शनिवार, 7 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :सशस्त्र सेना झण्डा दिवस एवं भूतपूर्व सैनिक बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न।||Ambedkar Nagar:Armed Forces Flag Day and Ex-Servicemen Brothers' Meeting concluded.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस एवं भूतपूर्व सैनिक बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद मे कर्नल बी०के० शुक्ला संयोजक एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस एवं सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। 
विस्तार
शनिवार को जनपद मे सशस्त्र सेना झण्डा दिवस एवं सैनिक बन्धु की जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। 
इस अवसर पर कर्नल बी०के० शुक्ला एवं वयोवृद्ध आ० सुबेदार मेजर मनी राम पाण्डेय उम्र लगभग 85 वर्ष द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक झण्डा लगाकर शसस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभ आरम्भ किया गया। साथ ही साथ स्मारिका 2024 का विमोचन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
 सुबेदार मेजर आ० कैप्टर पी०डी० तिवारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की विशेष जानकारी दी और चल चित्र सेना दिवस के उपर दिखाया गया। जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रतीक झण्डा लगाया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी  अपने सम्बोधन में कहा कि 238 विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं को प्रतीक झण्डे का वितरण किया गया। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जनपद के धन संग्रह से एकत्रित हुआ धन से सेना में कार्यरत सैनिकों एवं उनके परिवार के लिए खर्च किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली सैनिक बन्धु बैठक जो जनवरी 2025 माह के तीसरे सप्ताह में होगी जिन विभागों से धनराशि प्राप्त नहीं हो पायेगी उन्हें बैठक में सम्लित किया जायेगा। अतः उन्होंने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के योगदान की सराहना की और कहा की देश की रक्षा एवं सुरक्षा में हमारी सशस्त्र सेनाओं का अतुलनीय योगदान है राहत एवं बचाव कार्यों में भी उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। हमारे सैनिक देश की अखण्डता व संप्रभुता को सुनिश्चित करने के लिए अपने प्राणों तक का बलिदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहते है ऐसे में प्रत्येक जनपद नागरिकों का दायित्व है, की वह न केवल सैनिकों का मनोबल बढ़ाये और उनके परिवार की हर सम्भव सहायता भी करें और साथ में सैनिक बन्धु बैठक में आये हुये आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह तुरन्त कार्यवाही करें तथा जिलाधिकारी  ने बताया कि 5 सेवानिवृत सैनिको का शस्त्र लाइसेंस रिनवल हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय से जाँच प्राप्त हो गया है और 2 भूतपूर्व सैनिकों का शस्त्र लाइसेंस रिनवल कर दिया गया है।