रविवार, 22 दिसंबर 2024

अम्बेडकरनगर :अल्प आयु में शहीद हुए बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह: पूर्व सांसद राजेश वर्मा ।।||Ambedkar Nagar:Baba Zorawar Singh and Baba Fateh Singh were martyred at a young age: Former MP Rajesh Verma.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
अल्प आयु में शहीद हुए बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह: पूर्व सांसद राजेश वर्मा ।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद में रविवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहीद दिवस पर भाजपा द्वारा आयोजित बीर बाल दिवस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग पूर्व सांसद राजेश वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता और संगोष्ठी जिला संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता के संचालन में संपन्न हुआ।
        संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि अपने सम्बोधन में 9 वर्ष की अल्प आयु में शहीद हुए बाबा जोरावर सिंह और 6 वर्ष की उम्र में शहीद हुए बाबा फतेह सिंह को उनकी वीरता को याद करते हुए नमन किया। कहा कि मुगलों की क्रूरता के आगे न तो झुके और न ही अपनी धर्म को बदला बल्कि अपने प्राणों की बलि दिया। आज के अवसर पर ऐसे बीर बलिदानियों की बीर गाथा को बताया जाना उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मुगलों द्वारा दोनों बीर बाल बलिदानियों बहुत वीभत्स यातनाएं दी लेकिन उन्होंने अपने धर्म को छोड़ कर मुस्लिम धर्म यह कहते हुए नहीं अपनाया कि जो मरने का भय दिखा कर धर्म परिवर्तन करा रहे हो एक दिन तो हम और आप दोनों को ही मारना है तो आज ही मारना स्वीकार है लेकिन धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं है।उन्होंने वीर बाल दिवस घोषित करने और बीर बलिदानियों की बलिदान की गाथा को जनजागरण अभियान बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
      भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा राजनैतिक दायित्व के साथ ही राष्ट्र हित के सम्पूर्ण दायित्वों का निर्वहन करती है। कहा कि भारत अपने वीर बलिदानियों  की वीरता और पराक्रम से स्वतंत्र हो कर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों बीर पुत्रों की बलिदान से धर्म और संस्कृति दोनों की रक्षा हुई है। कहा कि बाल्य बलिदान को धरा की मौजूदगी तक याद किया जाता रहेगा।
     अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने वीर बाल दिवस संगोष्ठी में आए मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए संगोष्ठी के समापन की घोषणा किया।
 संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा साधू,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,अनीता कमल,जय राम विमल, जिला उपाध्यक्ष डाक्टर रजनीश सिंह, जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,कार्यक्रम सह संयोजक सतपाल सिंह,राजेश सिंह सलूजा,अमरजीत सिंह बबलू,रौनक सिंह,अशोक चौधरी,ललित मोहन श्रीवास्तव,नंद कुमार तिवारी राना,नीरज त्रिपाठी एडवोकेट,मनीष मिश्र, दुर्गेश मिश्रा,प्रशांत तिवारी,डॉ धीरेंद्र सिंह,उमा शंकर सिंह,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,नगर महामंत्री विकाश निषाद आदि शामिल रहे।