रविवार, 8 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यार्थियों ने लहराया परचम।||Ambedkar Nagar:Disabled students won laurels in sports and cultural events.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्यांग विद्यार्थियों ने लहराया परचम।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के अन्तर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय समेकित खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार पाण्डेय व प्रधानाचार्य हरेन्द्र् प्रताप यादव, नीलम यादव, तारा वर्मा, विद्या देवी द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय इण्टर कालेज अकबरपुर के प्रागंण में माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने हुनर को दिखा सकते हैं। विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में शालिनी, अरसिया, तनु, बालक वर्ग में अरशद, राम अवतार,अंकित सैनी रस्साकसी प्रतियोगिता में अंकेश सैनी, विष्णु साहू, मो अरशद आदि  बालिका वर्ग में तन्नू, पायल, शिखा चौहान, अंजली साहू, सेजल चौबे निबन्ध प्रतियोगिता में नंदनी, शिखा चौहन, अर्शिया  कला प्रतियोगिता में आंचल कुमारी, पायल, प्रिन्सी तिवारी गायन में तनु, अंशिका, पायल नृत्य में आंचल, छूकर पहचाना में प्रिंस, अतुल वर्मा ,संजना आदि विजेताओं को प्रमाण पत्र स्मृतिचिन्ह ,मेडल के साथ सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अजित सिंह, पवन कुमार चौरासिया, विभा सिंह, रजनी यादव, कुसुमलता, रेनु, सुमन, अन्तिमा, वन्दना, अमित, ओमवीर, अरविन्द सिंह, शिवनारायण आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।