अम्बेडकर नगर :
केले की अच्छी फसल लेने के लिये किसान उद्यान विभाग के सुझाव पर दे ध्यान।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जिले के जिला उद्यान अधिकारी धर्मेंद्र चंद्र चौधरी ने बताया है कि कृषक भाई केले की अच्छी फसल लेने के लिये दिसम्बर माह में उद्यान विभाग के सुझावों पर ध्यान अवश्य दें। उन्होने बताया है कि 20 दिसम्बर के पहले डीएपी 80 ग्राम, मैग सल्फ 8 ग्राम, फेरस सल्फेट 15 ग्राम, मैक्स 1 ग्राम, कैल्श्यिम नाइट्रेट 15 ग्राम प्रति पौध, पौधों के जड़ के पास देना चाहिये तथा पाले से बचाव हेतु कापर आक्सीक्लोराइड का 5 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिये तथा 30 दिसम्बर तक एनपीके 20ः20ः20ः-75 ग्राम कोम्बीकाल 75 ग्राम, फर्टिसाल 75 ग्राम एवं स्टीकर 50 मिली0 प्रति टैंक की हिसाब से छिड़काव करें। पौधों को आवश्यकतानुसार पानी देते रहना चाहिये। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी धर्मेंद्र चंद्र चौधरी से सम्पर्क कर सकते हैं।