अम्बेडकर नगर :
फाइनेंसर एजेंट बन ट्रक लूट करने वाले गैंग के पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार ।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जिले के कोतवाली अकबरपुर इलाके में फाइनेंस कंपनी के एजेंट बन ट्रक लूट करने वाले गैंग के पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस घटना का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक दिन पहले लूटे गए ट्रक को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने सभी को जेल पहुचा दिया।
विस्तार:
सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि एक दिन पहले अकबरपुर थाना क्षेत्र के न्योतरिया इलाके में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर ट्रक लूट की घटना हुई थी। पीआरबी से मिली सूचना पर तुरंत अकबरपुर पुलिस, स्वाट टीम, और सर्विलांस पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। ट्रक में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस ने कलवारी पुल, थाना अलीगंज के पास से लूटी गई ट्रक को बरामद किया।पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शिवम दुबे, अविनाश वर्मा, विकास श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार और रिया नाम की एक महिला शामिल हैं। पकड़े गए मुख्य आरोपी शिवम दुबे ट्रक चला रहा था।सीओ ने बताया कि यह गैंग फाइनेंस कंपनियों की गाड़ियों पर नजर रखता था। वे ऐप के माध्यम से ऐसी गाड़ियों की जानकारी प्राप्त करते, जिनकी किस्तें बकाया होती थीं।
*पुलिस मामले की जांच में जुटी*
खुद को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर ये गैंग गाड़ियों को लूट लेता था। ट्रक लूट की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। हालांकि, पुलिस की तत्परता से ट्रक और आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि इस गैंग के नेटवर्क और अन्य संभावित मामलों की जांच की जा रही है।