शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

अम्बेडकरनगर :हेड कांस्टेबल ने पत्नी संग अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान,दिया सन्देश।।||Ambedkar Nagar:Head constable reached the hospital with his wife and donated blood, gave a message.||

शेयर करें:
अम्बेडकर। नगर :
हेड कांस्टेबल ने पत्नी संग अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान,दिया सन्देश।।
करे रक्त दान बने महान।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल गौरव यादव अपनी पत्नी रीनम यादव के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर ब्लड बैंक में रक्तदान कर लोगों से रक्तदान करने के लिए आग्रह किया।
विस्तार:
हेड कांस्टेबल गौरव यादव ने कहा हमारे ब्लड से किसी का जीवन बचेगा मैं देखता हूं सोशल मीडिया के माध्यम से समाजसेवी बरकत अली लोगों को ब्लड उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाते हैं उनकी इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए मैं अपने पत्नी के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट किया हेड कांस्टेबल गौरव यादव की पत्नी रीनम यादव ने कहा महिलाएं ब्लड डोनेट कम करती है मैं आज महिलाओं से निवेदन करना चाहती हूं आप लोग भी ब्लड डोनेट करें ब्लड डोनेट करने से स्वयं के बहुत से फायदे हैं मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है कि मैं अपनी पति के साथ ब्लड डोनेट कर रही हूं हम लोगों के ब्लड से किसी का जीवन बचेगा।