अम्बेडकर नगर :
अन्नपूर्णा भवन के लिए अब तक नहीं मिली जमीन।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद में छह माह बीत जाने के बाद भी जिले में बनने वाले अन्नपूर्णा भवन के लिए अभी तक जमीन की खोज नहीं हो सकी है। कार्ययोजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की 75 ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा मॉडल शाॅप का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। मनरेगा से प्रत्येक भवन के निर्माण पर 8.5 लाख रुपये तक का खर्च भी अनुमन्य है। जमीन चिह्नित न हो पाने से योजना का क्रियान्वयन अटक गया है।जिले में 1120 राशन की दुकानें हैं। इनके माध्यम से 4.01 लाख कार्डधारकों को अनाज का वितरण होता है। इनमें से 3.35 लाख पात्र गृहस्थी व 65,967 अंत्योदय कार्डधारक हैं। जिले में ज्यादातर राशन डीलर या तो अपने घर में या फिर किराए पर दुकान लेकर राशन का वितरण करते हैं। इन दुकानों में इतनी जगह नहीं होती जहां कार्डधारक खड़े हो सकें। ऐसे में सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा मॉडल शाप का निर्माण करने का निर्णय लिया है। इसमें दो चेंबर बनने हैं। एक चेंबर राशन भंडारण के नाम से जबकि दूसरे चेंबर में राशन डीलर सीएससी या जनरल स्टोर का संचालन कर सकेगा। वर्ष 2023 में स्वीकृत 75 अन्नपूर्णा भवन लगभग पूर्ण हो गए हैं। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 में 75 नए अन्नपूर्णा भवन बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी।जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय का कहना है कि जिले में हुए उपचुनाव के कारण भवन निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया में देरी हुई है। जल्द ही भूमि का चयन कर अन्नपूर्णा भवन निर्माण शुरू कराया जाएगा।