रविवार, 8 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर : सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में हड़कंप।।||Ambedkar Nagar:Panic in the area due to the tragic death of a youth.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में हड़कंप।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा-अकबरपुर मुख्यालय मार्ग पर तेज़ रफ्तार से आ रही बाइक सवार युवक का दर्दनाक एक्सीडेंट होने से उसकी मौत हो जाने का दुखद समाचार मिला है। एक्सीडेंट में चोटहिल युवक के सिर फटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।
  मिली जानकारी के अनुसार रविवार 8 दिसंबर को दोपहर लगभग 2 बजे के आस-पास टांडा कोतवाली क्षेत्र के टांडा से मुख्यालय को जाने वाली रोड़ स्थित एक कोयला व्यवसाई के दुकान स्थित भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तेज़ रफ्तार से आ रहा बाइक सवार युवक एक्सीडेंट का शिकार हो गया इस दौरान उसके सिर फटने से खून के बहाव होने से उसकी मौत हो गई।
  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टांडा नगर क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर बाइक संख्या यूपी 45 AH 9275 से लगभग 24 वर्षीय युवक जो तेज़ रफ्तार की गति से टांडा के तरफ से अकबरपुर मुख्यालय की तरफ जा रहा था कि एक कोयला व्यवसाई की दुकान स्थित एक फॉरविलर संख्या यूपी 51 BC 1611 सड़क किनारे खड़ी थी उसी गाड़ी से बचने के चक्कर में तेज़ रफ्तार बाइक सवार युवक ने कट मार कर जैसे ही निकलने का प्रयास किया कि दूसरी बाइक से टकरा कर सड़क पर गिर गया इस दौरान उसके सर फट जाने से सिर पर गंभीर चोट लग गई जिससे मौके स्थल पर ही उसकी मौत हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मचते ही तत्काल मौके पर सूचना मिलते पहुंची टांडा कोतवाली पुलिस ने घायल हो कर चोटहिल हुए युवक को एंबुलेंस के सहारे टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया लेकिन डाक्टरों ने घायल अज्ञात युवक को मृत्यु घोषित कर दिया।
  उपरोक्त बाइक अब्दुल मुत्तालिब पुत्र अब्दुल राशिद उस्मानपुर थाना जलालपुर की बताई जा रही हैं। हालांकि टांडा कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। जब की सड़क दुर्घटना में शामिल दूसरा बाइक सवार युवक भागने में सफल रहा जिसकी तलाश एवं खोजबीन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं कैमरे के सहारे करने में जुट गई हैं।