रविवार, 22 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :पी.सी.एस. परीक्षा केंद्रों का डी एम और एसपी ने लिया जायजा।||Ambedkar Nagar:PCS. DM and SP inspected the examination centers.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पी.सी.एस. परीक्षा केंद्रों का डी एम और एसपी ने लिया जायजा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद मे आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण। अधिकारी द्वय ने बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर तथा रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर का किया औचक निरीक्षण। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त 19 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांति पूर्वक परीक्षा संचालित हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है, मजिस्ट्रेट नियमित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं, सभी परीक्षा केंद्रों पर माननीय आयोग के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसी के साथ ही समस्त परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है पर्याप्त संख्या में शादी वर्दी में भी पुलिस के जवान एवं अन्य एजेंसियां निरंतर क्षेत्र में भ्रमणशील हैं।