बुधवार, 4 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :लावारिस मानव कंकाल के शव का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार।||Ambedkar Nagar:Police conducted the last rites of an unclaimed human skeleton.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
लावारिस मानव कंकाल के शव का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार।।
बरकत अली बने हुए लवारिस शव के वारिस।
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकर नगर  जनपद के कोतवाली अकबर पुर क्षेत्र मे बीते 30 नवंबर की शाम लगभग 4:00 बजे शारदा नहर पुल के नीचे गांव के लोगों ने देखा कि एक मानव कंकाल पड़ा हुआ है गांव वालों ने प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रताप वर्मा को सूचना दिया अजय प्रताप वर्मा ने अकबरपुर पुलिस को सूचना दिया मौके पर कोतवाली स्टाफ ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पहचान हेतु पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवाया था पहचान न होने के कारण कांस्टेबल अजय कुमार गुप्ता ने समाजसेवी बरकत अली से लावारिस मानव कंकाल का अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया समाजसेवी बरकत अली कांस्टेबल अजय कुमार गुप्ता ने लावारिस मानव कंकाल का अंतिम संस्कार किया।