मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

अम्बेडकरनगर :बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन।||Ambedkar Nagar:Protest against atrocities on Hindus in Bangladesh.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद पर बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यको हिंदुओं पर अत्याचार नृशंस  हत्याएं लूट और आगजनी हिन्दू माताओं बहनों के साथ हो रहे अमानवीय रेप अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में कई हजारों की संख्या में हिंदू जनमानस मातृशक्ति के साथ एकत्र होकर हिंदू जन आक्रोश सभा व यात्रा कर ऐसे घृणित  मानसिकता व बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथियों  जिहादी सरकार के विरुद्ध सभी हिंदू संगठनों विश्व हिन्दू परिषद,बजरंगदल, धर्म जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,शिक्ख समाज, इस्कान परिवार, गायत्री परिवार,आर्य समाज, बाबा जय गुरुदेव,व मठ मंदिरों के प्रमुख संतों में श्री श्याम  प्रभु,श्री कृष्णदास जी , स्वामी ओम प्रकाश जी,राहुल दुबे,देव नाथ,राम मूर्ति, मुनि जी फलाहारी महाराज, राम सूरत, मगदराम दास, आदि सन्त मंचस्थ रहे ! राम मंदिर ट्रस्ट के स्थाई सदस्य अनिल जी उपस्थित रहें। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्रीमान गोपाल जी ने कहा कि यदि बांग्लादेश की जेहादी सरकार व कटृरपंथी इस अत्याचार को नहीं बंद किया तो भारत यदि बांग्लादेश को बना सकता है तो बांग्लादेश को मिटा भी सकता है। उन्होंने हिंदू जनमानस से एकत्र हो इन घटनाओं का पुरजोर विरोध करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि हिंदुत्व विश्व के कल्याण की कामना करता है इस नाते बांग्लादेश की जिहादी सरकार घिनौने कृत को बंद करें।