गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :स्कूल की जमीन पर किया जा रहा अवैध रूप से कब्जा।||Ambedkar Nagar:School land is being illegally occupied.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
स्कूल की जमीन पर किया जा रहा अवैध रूप से कब्जा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर। जनपद के सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खानूपुर ग्राम सभा के रोशनगण गांव का है। पीड़ित गया प्रसाद पुत्र राम लौटन का आरोप है कि वह शिकायती पत्र देकर थक चुका है। मामला 15 वर्षोंं से चल रहा है विपक्षी माधव प्रसाद पुत्र स्व0 राम चेत व दिनू पुत्र स्व0 मदन लाल आये दिन परेशान करता रहता है। रात में जबरदस्ती रात में मिट्टी गिराकर कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक को कई बार शिकायती पत्र दे चुके है ।विपक्षी कई बार सुलह समझौता करने के बाद अवैध रूप से कार्य फिर शुरू कर देते हैं।एक बार फिर पीड़ित ने सम्मनपुर पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।