अम्बेडकर नगर :
गोविंद साहब के एतिहासिक मेले में लगने लगी दुकाने,मेला क्षेत्र गुलजार।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद में एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक गोविंद साहब मेला क्षेत्र दुकानों से गुलजार होने लगा है। एक तरफ जहां बच्चों के खेल व मनोरंजन से जुड़े संसाधन यहां पहुंच गए हैं, तो वहीं पशुओं से संबंधित दुकानें भी सज गई हैं। खजला, बर्तन व अन्य सामानों से संबंधित दुकानों का भी मेला क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है।पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले की तैयारियां तेज हो गईं हैं। नौ दिसंबर की रात श्रद्धालु मेला क्षेत्र स्थित गोविंद सरोवर में डुबकी लगाने के साथ ही मठ मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। दस दिसंबर को विधिवत मेले का शुभारंभ हो जाएगा।इस बीच मेला क्षेत्र में अलग-अलग तरह की दुकानें लगने दुकानों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। मेला क्षेत्र में खजला व बर्तन की दुकानें लग गईं थीं। वहीं अब बिहार से आर्केस्ट्रा भी यहां पहुंच गया है। मेला क्षेत्र में जानवरों की बड़ी बाजार लगती है। इसे देखते हुए पशुओं से संबंधित सामानों की भी दुकानें सोनपुर से आए व्यापारियों ने लगा दीं। इसके अलावा खजला व फर्नीचर की दुकानों के मेला क्षेत्र में आने का दौर अभी भी जारी है।