सोमवार, 16 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :तीन दिन से लापता युवती का शव तालाब में मिला उतराता।||Ambedkar Nagar:The body of a girl missing for three days was found floating in a pond.।।

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
तीन दिन से लापता युवती का शव तालाब में मिला उतराता।।
दो टूक :अम्बेडकरनगर जनपद के थाना राजेसुल्तानपुर इलाके के एक गॉव के तालाब मे युवती का उतरता शव मिलने पर क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी,सूचना पर पहुंँची राजेसुल्तानपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने भी मौके पर पहुंँचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
विस्तार :
थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के तेंदुआईकला गांँव निवासी संतराम राजभर अपनी पत्नी उर्मिला के साथ गत 14 दिसंबर को बिलरियागंज स्थित रिश्तेदार के घर गए थे।वापस लौटने पर उनकी 18 वर्षीय अंतिका राजभर के घर से अचानक लापता होने की उन्हें जानकारी हुई।परिजन अंतिका की खोजबीन में लगे थे कि इसी बीच सोमवार की सुबह घर के दक्षिण करीब ढाई सौ मीटर दूर स्थित तालाब में युवती का उतराता हुआ शव पाया गया।यह देख परिजनों के होश उड़ गए।पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक किसी के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं दी गयी है!पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।सवाल उठता है कि आखिर तीन दिन से लापता युवती का शव घर से ढाई सौ मीटर दूर तालाब में किन परिस्थितियों में कैसे उतराता हुआ मिला?कहीं दरिंदगी होने के साथ उसकी हत्या तो नहीं कर दी गयी है?फिलहाल यह पुलिस के जांँच का विषय है