अम्बेडकर नगर :
पिता एवं भाई की हत्या करने वाले इनामी आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र शहजाद पुर मे बीते वर्ष जमीनी विवाद मे शहजादपुर कस्बा निवासी रवि ने अपने पिता व भाई की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी थी।
16 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस अब रवि की संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए न्यायालय से 183 की कार्रवाई की अनुमति मांगी गई है।अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर कस्बे के कृष्णानंद सोनी, पत्नी सुनीता व पुत्र आनंद सोनी के साथ रहते थे। उनका छोटा बेटा रवि किराये के मकान में रहता था। रवि का अपने घरवालों से करीब 10 वर्षों से संपत्ति के बंटवारे का विवाद चल रहा था। बाद में नात-रिश्तेदारों के समझाने पर उसे अपने साथ रख प्रतिदिन खर्च के लिए रुपये देते थे। रवि ने अपने बड़े भाई आनंद की पत्नी ज्योति की छोटी बहन शिवानी से प्रेम विवाह कर लिया था।इससे नाराज होकर पिता ने उसे चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर बड़े बेटे आनंद को अपना वारिस घोषित कर दिया था। यह बात रवि को नागवार गुजरी। दो अगस्त 2023 की सुबह जब घर पर पिता कृष्णानंद व बड़ा भाई मौजूद थे। तभी रवि ने अपने ससुरालीजानों के साथ पहुंचकर पिता का गला दबाने के बाद भाई आनंद के सिर पर सरिया से वार कर दोनों की हत्या कर दी थी।घटना को अंजाम देकर जब वह भागने की फिराक में था, तभी मां सुनीता भी पहुंच गई। रवि उनके सिर पर भी सरिया से वार कर भाग निकला था। घायल मां सुनीता ने बेटे रवि के अलावा उसकी पत्नी शिवानी, ससुर राधेश्याम, साले व बड़ी बहू ज्योति के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ज्योति को शहजादपुर के गहना कोठी से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के आरोपी रवि की संपत्ति की कुर्की के लिए न्यायालय से अनुमति मांगी गई है।