बुधवार, 18 दिसंबर 2024

अम्बेडकर नगर :मीटर एवं बिल में आ रहा बड़ा अंतर, उपभोक्ता हो रहे परेशान।||Ambedkar Nagar:There is a huge difference between the meter and the bill, consumers are getting troubled."||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
मीटर एवं बिल में आ रहा बड़ा अंतर, उपभोक्ता हो रहे परेशान।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक। : अंबेडकरनगर जनपद में बिजली निगम इन दिनों बकाया वसूली पर जोर दे रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली के बिकाये का बिल भेजा जा रहा है। लेकिन इन बिलों में गड़बड़ी भी आ रही है। बल्ब और पंखा चलने पर बिजली बिल लाखों में आ रहा है। इसे लेकर बहुत से उपभोक्ता परेशान है।अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याएं नहीं सुन रहे हैं। कुछ इसी प्रकार का मामला जनपद में सामने आया अकबरपुर खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा सैदापुर में उपभोक्ता राजबली संयोजन संख्या8481264000 द्वारा मार्च 2024 में जिसमें वर्तमान2453 रीडिंग और रुपया 2508 था विभाग द्वारा मी संख्या 13249348 3 रीडिंग तक बिल 2508 रुपए था और पुनः जुलाई में देखा जा रहा है तो उपभोक्ता का बिल 11087 कर दिया गया और उपभोक्ता के मीटर में रीडिंग 2670 और सितंबर माह में रीडिंग 2858बकाया 28202 कर दिया गया जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 4001782 4024560की गई तो विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा मी संख्या 1600977 चेंज दिखाया गया जबकि परिसर पर मीटर संख्या वही लगा है जो पहले ही लगा था और बिल को थोड़ा घटा कर 19000कर दिया गया है आज वर्तमान में 3033  प्रार्थना पत्र के आधार पर बिल 25000 से घटकर 19000 कर दिया गया था और अब पुनः बिल चेक किया जा रहा है तो उपभोक्ता का बिल 20238 हो गया जबकि उपभोक्ता द्वारा पूर्व में ज्यादा बकाया भी नहीं था 2508 रुपए बकाया पर उनकी रीडिंग बढ़कर दिखाया गया है और मी का चेंज दिखाया गया और सीरियल नंबर दूसरा यह दिखाकर पूरा-पूरा रीडिंग का पुनः बिल बना दिया  जिससे उपभोक्ता बाकायादार हो गया है उपभोक्ता द्वारा कहा कि हमारे बिल का संशोधन किया जाए और मैं अपना बिल का भुगतान कर दूं लेकिन उच्च अधिकारी द्वारा बिल का संशोधन ना कर बल्कि रीडिंग का फिर से शून्य से  दिखाकर पूरे रीडिंग का बिल बनाकर कर्जदार बना दिया गया है। आखिर कब मिलेगा उपभोक्ता को न्याय या बना रहेगा कर्जदार?