अम्बेडकर नगर :
शिक्षक जयप्रकाश पाण्डेय के निधन पर शिष्यों एवं पत्रकारों मे शोक की लहर।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के आलापुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष के पिता शिक्षक जयप्रकाश पाण्डेय के निधन की सूचना पर पत्रकारों एवं शिष्यों मे शोक की लहर फैल गई। लोकप्रिय शिकक्ष की बुधवार को अंतिम शव यात्रा में पहुचकर लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कि।
विस्तार :
अम्बेडकरनगर जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र के सिपाह गांँव निवासी वरिष्ठ पत्रकार
प्रदीप पाण्डेय के दिवंगत पिता शिक्षक जयप्रकाश पाण्डेय का अन्तिम संस्कार बुधवार को चहोड़ा घाट सरयु नदी पर हुआ। उनके शिष्यों और राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओं एवं अधिवक्तागणों समेत अन्य स्थानीय लोग अंतिम विदाई में शामिल होकर श्रदांजलि अर्पित किया और ईश्वर पुण्य आत्मा की शांति एवं इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।।